• Breaking News बड़ी खबर: 26 मार्च 2023 अंबेडकरनगर अखिल भारतीय सवर्ण महासभा ने आरक्षण के खिलाफ लगाई जनसभा अखिल भारतीय सवर्ण महासभा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एवं बागेश्वर धाम के समर्थन में किया प्रदर्शन अखिल भारतीय सवर्ण महासभा की पूरी टीम ने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के समर्थन में प्रदर्शन किया लखनऊ स्थित हजरतगंज जीपीओ चौराहे पर गांधी जी की प्रतिमा के नीचे यह धरना अखिल भारतीय सवर्ण महासभा के बैनर तले चला जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय सवर्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आशुतोष शुक्ला जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज जी राष्ट्रीय संरक्षक महादेव बाबा आदर्श रंजन अवस्थी अतुल शास्त्री महंत राम उदय दास पंडित सूरज शुक्ला आचार्य हरि शंकर शास्त्री जिला महामंत्री पंडित सूरज शुक्ला आचार्य प्रमोद इत्यादि संतो ने पहुंचकर के इस धरने को सफल बनाया जिसमें सरकार से मांग की गई कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए जो जो करना उचित कदम हो वह किया जाए और इस पर आगे कार्यवाही की जाए अखिल भारतीय सवर्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आशुतोष शुक्ला ने कहा कि जो भी व्यक्ति स्वामी प्रसाद मौर्या की जीभ को काट कर लाएगा अखिल भारतीय सवर्ण महासभा की तरफ से उसको ढाई लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। ।

NEWS & EVENTS

 27 अगस्त, 2022
गोरखपुर धीरज मुनि पांडे निर्मम हत्या के संदर्भ में कल उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा साथ में अखिल भारतीय सवर्ण महासभा राष्ट्रीय संरक्षक आशुतोष जी महाराज ,महादेव जी महाराज ज्योतिषाचार्य कौशल्या देवी कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री ज्योतिषाचार्य प्रदेश अध्यक्ष दीपक पांडे जिला अध्यक्ष आदर्श रंजन अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष राज श्रीवास्तव आचार्य प्रमोद जी, आईआईटी इंस्टीट्यूट एमडी मनीष पांडे हनुमान, दास जी व कई अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे
 जुलाई 13, 2022
लखनऊ-अखिल भारतीय सवर्ण महासभा के तत्वाधान में छठा मील स्थित आनंद आश्रम में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अवसर पर गुरु पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया, अखिल भारतीय सवर्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आशुतोष शुक्ला ने गुरु आशुतोषआम्बर महाराज तथा महादेव बाबा से मिलकर आशीर्वाद ग्रहण किया,उक्त अवसर पर नीरज शुक्ला आदर्श रंजन,अवस्थी करुणा शंकर, मनीष पांडे, राज श्रीवास्तव, वर्षा पांडे,मंजू लता श्रीवास्तव,सहित अनेको पदाधिकारी मौजूद थे।

About AKHIL BHARTIYA SWARN MAHASABHA

“अखिल भारतीय सवर्ण महासभा” एक सामाजिक "संगठन" है तथा एक ऐसा विस्तृत संगठन है जो देश (भारत के सभी राज्यों) तथा विदेश में रह रहे, सवर्ण समाज के लोगों की सुरक्षा व सहायता के लिए प्रतिवद्ध है, इसकी स्थापना 08/04/2022 माननीय श्री पंडित आशुतोष शुक्ला जी के द्वारा समाज को मुखर आवाज प्रदान करने के लिए किया गया था ।

    “अखिल भारतीय सवर्ण महासभा” (संगठन) की प्रमुख विशेषताएं:

  • सवर्ण समाज की प्रतिभाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आरक्षण का विरोध करना तथा आरक्षण को सदैव के लिए हटवाना |
  • सवर्ण समाज के हितो की सुरक्षा करना |
  • SC & ST, ACT में फसे हुए सवर्णों की कानूनी सहायता करना |

आपको “अखिल भारतीय सवर्ण महासभा” (संगठन) की सदस्यता क्यूँ लेनी चाहिए

  • यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य कहीं बाहर व्यवसाय या नौकरी (सरकारी/ प्राइवेट) करता है, तथा यदि आपका कोई भी सदस्य (बेटा, बेटी, बहू) कहीं पढ़ता है तब आप सभी को संगठन में जुड़ना चाहिए क्यूंकि “अखिल भारतीय सवर्ण महासभा” (संगठन) आपको तथा आपके परिचितों को तुरंत सुरक्षा व सहायता के लिए प्रतिवद्ध है (क्यूंकि विपत्ति आने पर आप तो तुरंत पहुँच नहीं सकते है परन्तु “अखिल भारतीय सवर्ण महासभा” (संगठन) के माध्यम से सहायता तुरंत पहुंचाई जा सकती है) |
  • “अखिल भारतीय सवर्ण महासभा” (संगठन) की सदस्ता लेने से आप हमारे संपर्क में आ जाते है तथा आप, “अखिल भारतीय सवर्ण महासभा” (संगठन) के लाखों लोगों से जुड़ जातें हैं और हम, आपको तथा आपके माध्यम से आपके अपनों की सहायता करने में सक्षम हो पाते हैं | यदि आपके आस- पास कहीं भी सवर्ण समाज के लोगों का उत्पीड़न हो रहा हो तो आप “अखिल भारतीय सवर्ण महासभा” (संगठन) के सहायता नंबर पर फ़ोन कर के तुरंत अवगत कराएँ |
          Read More...
ABSMS Website
PHOTO GALLERY

PRINT MEDIA

TV COVERAGE

Twitter Feeds

Facebook Feeds

ABSMS Website
Copyright © 2022-23, . All rights reserved.
Visitors:  hit counter